Vande Bharat Train: वंदे भारत के जरिए कश्मीर की खूबसूरत वादियों का मजा लें, जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है सेवाएं

 
रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही केंद्र सरकार ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ट्रेन के जरिए सीधे कश्मीर से जुड़ जाएगी। अगले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

जल्द मिलेगी सौगात

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि रेलवे ने यूएसबीआरएल परियोजना के 272 किलोमीटर में से 255 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया है। कटरा और रियासी के बीच लंबित 17 किलोमीटर का सेक्शन इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार इस परियोजना का उद्घाटन जनवरी 2025 में किया जाएगा।

हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और इन सभी चीजों का बड़े पैमाने पर निरीक्षण किया जा रहा है और अधिकारी और तकनीकी टीमें बार-बार दौरा कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ मानक के अनुसार है। यह एक बड़ा उपक्रम है और इसमें काफी मेहनत लगी है। एक बार हर पहलू की पुष्टि हो जाने के बाद ही उद्घाटन कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

इस परियोजना में ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब रेल ब्रिज से होकर गुजरेगी। परियोजना में कुल 38 सुरंग और 927 पुल बनाए गए हैं। इनमें चिनाब ब्रिज भी शामिल है। इसकी लंबाई 1375 मीटर, आर्चर की लंबाई 467 मीटर और ऊंचाई 359 मीटर है। एफिल टावर से करीब 35 मीटर ऊंचे इस ब्रिज को सबसे ऊंचा आर्चर ब्रिज माना जा रहा है।

वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना
कटरा से श्रीनगर तक रेल संपर्क होते ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है। इसके तहत ट्रेन संख्या 12425/26 नई दिल्ली से जम्मू तवी, 12445/46 नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16031/32 चेन्नई सेंट्रल से माता वैष्णो देवी कटरा, 11449/50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा, 16787/88 तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16317/18 कन्याकुमारी से माता वैष्णो देवी कटरा, 19803/04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटरा और ट्रेन संख्या 12331/32, हावड़ा से जम्मू तवी और सात अन्य ट्रेनें शामिल हैं।