UPSC Topper: बैंक में नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी, कड़ी मेहनत से प्राप्त किया तीसरा रैंक, जानें IAS स्तुति चरण की सफलता की कहानी
IAS Stuti Charan Success Story: UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है।
वहीं अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। वहीं इसी बीच हम आपको IAS स्तुति चरण की सफलता कि कहानी बताने जा रहे है जिन्हे कड़ी मेहनत करके बड़ा मुकाम हासिल किया है। बता दें आईएएस टॉपर स्तुति चरण ने साल 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की।
IAS से पहले बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में किया काम
आईएएस अधिकारी बनने से पहले वह एक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में काम करती थी। जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, उस समय खुद भी नहीं सोचा था कि वह टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी। फुल टाइम पीओ की नौकरी करते हुए उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। बता दें स्तुति ने यूपीएससी परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त किया है।
जोधपुर में खारी कल्ला की रहने वाली
बता दें आईएएस स्तुति चरण का जन्म राजस्थान के जोधपुर में खारी कल्ला की रहने वाली है। उनके पिता राम करण बरेठ राजस्थान राज्य भण्डारण निगम में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और मां सुमन हिंदी प्रोफेसर हैं। वहीं स्तुति की छोटी बहन नीति डेंटिस्ट हैं। उनके बाबा 1974 बैच के आईएएस ऑफिसर थे। इसी के साथ बता दें फिलहाल स्तुति चरण छोटा उदयपुर, गुजरात में तैनात हैं।
यहां से की शिक्षा पूरी
इनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने यहां के विवेकानंद केंद्र विद्यालय (हुर्दा) से पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद स्तुति चरण ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए जोधपुर के लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया। ग्रेजुएशन के बाद वह आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वह दिल्ली आ गईं। यहां के IIPM, New Delhi से उन्होंने पर्सनल एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया।