Success Story:गरीब घर की तीन बहनों ने क्या कमाल, एक साथ किया NEET क्लियर बनी डॉक्टर

 
 


Success Story: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के गया जिले के ग्रामीण कस्बे इलाके में रहने वाली तीन सगी बहनों ने. इन बेटियों ने बचपन में सपना देखा था कि वे बड़ी होकर डॉक्टर बनेंगी। गया के शेरघाटी प्रखंड के उर्दू बाजार के इमरान अली की छोटी बेटी बुशरा कौसर ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है.

 उनकी दो बहनें अनम इमरान और सादिया एमाला पहले से ही मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। अब तीनों बहनें डॉक्टर बनने की राह पर चल पड़ी हैं। मदुरै में मिला दाखिला: अनम इमरान को 2018 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, कोलकाता में दाखिला मिला था।

इसके बाद दूसरी बहन की बात करें तो वह साल 2019 में कोलकाता के महेश भट्टाचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अपने फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं.

 इस बीच, तीसरी सबसे छोटी बहन बुशरा कौसर को भी NEET काउंसलिंग के बाद अखिल भारतीय कोटा सरकार के तहत सामान्य श्रेणी से सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मदुरै में प्रवेश मिल गया है।

दरअसल, बुशरा कौसर को जहां दाखिला मिला है, वह तमिलनाडु का एकमात्र सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। अनम, सादिया और बुशरा ये तीन बहनें शेरघाटी के उर्दू बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अली की बेटियां हैं और एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं.

लोग तीन सगी बहनों के डॉक्टर बनने की मिसाल दे रहे हैं. बेटियां हों तो ऐसी हों: मध्यमवर्गीय परिवार की इन तीन सगी बहनों ने एक तरह से मिसाल कायम की है। तीनों बहनों ने कड़ी मेहनत के दम पर अपनी योग्यता से सरकारी कॉलेज तक पहुंचने का जो सफर तय किया है, वह हजारों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इन तीन सगी बहनों की सफलता के बारे में लोग क्या कहते हैं

इन तीन बहनों की कहानी बेहद रोमांचकारी है. तीनों बहनों ने बड़े होकर डॉक्टर बनने का सपना देखा था। डीएवी में पढ़ाई के दौरान बुशरा इंटर-स्कूल नारा लेखन प्रतियोगिता में राज्य की टॉपर रहीं और पटना के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुशरा को 10,000 रुपये का चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किया.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साकार हुआ

आज इमरान अली का परिवार उन लोगों में शामिल हो गया है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूरी तरह से लागू कर रहे हैं। आज ये तीन सगी बहनें बेटियों के लिए जागरूकता की बड़ी मिसाल बन गई हैं। अनम, सादिया और बुशरा ने मिसाल कायम की है. इन तीन सगी बहनों की अब मिसाल दी जा रही है.