Success Story: वाकई बहुत प्रेरणादायक है इस अफसर की संघर्ष भरी कहानी! कठिनाइयों का सामना कर ऐसे हासिल किया ये बड़ा मुकाम
 

UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
 

  UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। 

साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही  उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली हैं IFS गीतिका की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया है। 

बता दें साल 2021 में मुक्तेश्वर में नए साल का जश्न मनाते हुए उन्होंने गंभीरता के साथ पढ़ाई करने का रिजॉल्यूशन लिया था।  उन्होंने एकाग्रता के साथ पढ़ाई करना शुरू भी कर दिया था

 लेकिन सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव होने की वजह से उनका ध्यान भटक जाता था।  फिर 15 जनवरी 2021 को उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स डीएक्टिवेट कर दिए थे। 

 बता दें गीतिका का एग्जाम सेंटर दिल्ली में था और 2021 में यूपीएससी परीक्षा 27 जून को होनी थी। वह अप्रैल में ही दिल्ली चली गई थीं ताकि पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल सके। उस समय उनके घर में कुछ ऐसी चीजें हो रही थीं, 

जिससे वह इमोशनली स्ट्रेस्ड महसूस कर रही थीं। दिल्ली आने के बाद शरीर और दिमाग को फिट रखने के लिए उन्होंने एक्सरसाइज करना भी शुरू कर दिया था. तभी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पोस्टपोन होने की सूचना मिली। कोविड की दूसरी लहर यानी मई 2021 में वह नैनीताल लौट गईं। 

गीतिका ने पढ़ाई के घंटे बढ़ा दिए थे लेकिन उनकी लाइफ में अभी भी एक परेशानी थी वह त्योहारों, परिवार और दोस्तों की गैदरिंग से डिस्टर्ब हो रही थीं. 18 फरवरी 2021 को वह आखिरी बार किसी फैमिली फंक्शन में गई थीं. उसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट करना शुरू कर दिया था। 

अप्रैल 2021 में उन्होंने स्टडी शेड्यूल बनाने के लिए एक व्हाइट बोर्ड खरीद लिया था। वहीं 10 अक्टूबर 2021 को प्रीलिम्स परीक्षा देने के बाद 13 अक्टूबर से उन्होंने यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी  इस दौरान स्ट्रेस होने पर उन्होंने मोमबत्तियों के अरोमा से खुद को रिलैक्स करना शुरू कर दिया था।

 फिर यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए उन्होंने दिल्ली में कई मॉक इंटरव्यू दिए, इससे उन्हें काफी मदद मिली। 30 मई 2022 को यूपीएससी रिजल्ट जारी हुआ

 और 239वीं रैंक के साथ वह आईएफएस अफसर बन गईं। मसूरी में स्थित LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान वह सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई थीं।  वह हाल ही में हुए जी20 शिखर सम्मेलन का भी हिस्सा बनी थीं।