SDM Sangeeta Raghav UPPSC Marksheet: एसडीएम संगीता राघव की UPPSC की मार्कशीट वायरल, जानें 1600 में से कितने आये थे मार्क्स

 हर दूसरे-तीसरे दिन आईएएस आईपीएस की मार्कशीट वायरल होती रहती हैं। वहीं अब एसडीएम के पद पर काम कर रही संगीता राघव की यूपीपीसीएस की मार्कशीट वायरल हो गई है। इसमें उनके हर सब्जेक्ट के मार्क्स दिए गए हैं कि कितने नंबर का पेपर था और उनके कितने नंबर आए थे। 

 

SDM Sangeeta Raghav UPPSC Marksheet : हर दूसरे-तीसरे दिन आईएएस आईपीएस की मार्कशीट वायरल होती रहती हैं। वहीं अब एसडीएम के पद पर काम कर रही संगीता राघव की यूपीपीसीएस की मार्कशीट वायरल हो गई है। इसमें उनके हर सब्जेक्ट के मार्क्स दिए गए हैं कि कितने नंबर का पेपर था और उनके कितने नंबर आए थे। 

यहां से की पूरी अपनी ग्रेजुएशन 

पहले आपको बता दें कि संगीता ने 2018 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर सेकेंड रैंक पाई थी। उन्होंने पहली बार 2017 में भी UPPSC एग्जाम दिया था, तब पास नहीं कर पाई थी। आपको बता दें कि संगीता ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई गुरुग्राम के देव समाज विद्या निकेतन स्कूल से की। 

वहीं 12वीं करने के बाद उन्होंने राजकीय कन्या महाविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन करने के बाद संगीता ने नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया।  

ऐसे आया अफसर बनने का मन में ख्याल 

दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान वर्ल्ड बैंक और साउथ एशियन इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट से जुड़ी। वहीं इसके बाद वह  नेपाल और हिमाचल गई। लोगों की हेल्प की। तब से ही अफसर बनकर लोगों की मदद करने की ख्वाहिश मन में जागी।  

2018 में हासिल किया सेकेंड रैंक 

 इसके बाद उनके अफसर बनने की जर्नी शुरू हुई। साल 2017 में संगीता ने UPPCS की  परीक्षा दी। लेकिन वह पास नहीं हो पाईं।  इसके बाद उन्होंने कड़ा  संघर्ष किया और साल 2018 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास की और सेकेंड रैंक हासिल किया।    

पढ़ाई को लेकर संगीता ने कही ये बात 

संगीता एग्जाम की तैयारी के लिए  हर रोज करीब 12-13 घंटे अपनी पढ़ाई पर फोकस करती थी। इसके अलावा उन्हें नौकरी के लिए अपनी पीएचडी भी बीच में ही छोड़नी पड़ी। पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने सीनियर्स से भी मदद ली। इसी के साथ संगीता ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान लगभग अपने नजदीक पॉजिटिव लोगों को ही रखें।