Sapna Chaudhary : सपना चौधरी ने आखिर क्यों शुरू किया डांस करना, किस तरह बनाई अपनी पहचान, जानिए पूरी डिटेल
Sapna Chaudhary : हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी आज एक डांसर सिंगर से ज्यादा एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी आज केवल हरियाणा और भारत में ही सीमित नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है।
जानिए सपना चौधरी ने क्यों शुरू किया डांस करना
सपना चौधरी का जन्म 25 September 1990 हरियाणा के रोहतक में हुआ था। सपना चौधरी एक मध्यमवर्गीय जाट परिवार से संबंध रखती है। जब उनका जन्म हुआ था, तो उनकी मौसी ने भारतीय सुंदरी प्रतियोगिता और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के नाम पर उनका नाम सुष्मिता रखा।
सपना चौधरी के पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। जब सपना की उम्र 12 साल की थी, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। घर में आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने Dance करना शुरू कर दिया।
आज के समय में बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर
सपना चौधरी खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी हैं। सपना चौधरी की दीवानगी को लेकर लोगों के बीच अलग ही स्थिति है। लोग उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। आज सपना चौधरी जब भी कोई स्टेज डांस करती हैं तो वहां आने वालों की संख्या हजारों-लाखों में होती है।
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
सपना की हॉट अदाओं को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है। इसी बीच सपना चौधरी के मीडिया फॉलोवर्स की बात की जाये सपना संख्या में फैन फोल्लोविंग है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
सपना चौधरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट
* तेरी आख्या का यो काजल
* पानी छलके
* बोल तेरे मीठे
* गजबन
* यार तेरा चेतक पे चले
* बावन गज का दमन
* तेरी लग लग जागी
* सोने की तगड़ी
* जेल
* मैं तेरी नचाई नचू हूं
* चटक मटक
* गाँव की बहू
* बालम अल्टो
* सोने की तगड़ी
* फौजी- फौज
* बावली तरेड़
* घाघरा
* बदली बदली लागे
* गोली चल जावेगी
* बाबाजी
* खोट
* अलट पलट
* घुंघरू