'URI' की छोटी बच्ची रीवा अरोड़ा का बदला अंदाज, महज 12 साल की उम्र में Cute Photos से जीतती हैं करोड़ों फैंस का दिल

 

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' मूवी में आपने एक लड़की को "शौर्यम..दक्षम..युध्धेय, बलिदान परम धर्मा" बोलते हुए सुना होगा। इस लड़की के किरदार ने दर्शकों के आंखों में आंसू ला दिए थे। लेकिन, अब ये लड़की काफी बड़ी हो गई हैं। जिसे पहचान पाना काफी मुश्किल है। साथ ही रीवा अरोड़ा (Riva Arora)की बोल्ड अदाओं को देखकर फैंस इनके दीवाने हुए हैं। देखिए रीवा अरोड़ा की वायरल तस्वीरें...

फिल्म उरी में विक्की कौशल की भांजी का किरदार निभाने वाली रीवा अरोड़ा ने अपने छोटे से किरदार से काफी सुर्खियां बटोर ली।

रीवा अरोड़ा महज डेढ़ साल की उम्र में ही रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म रॉकस्टार में नजर आ चुकी हैं।

एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी । साथ ही कई विज्ञापनों और प्रिंट शूट में रीवा अरोड़ा ने काम किया।

रीवा अरोड़ा की उम्र भले ही कम हो लेकिन, बोल्डनेस और खूबसूरती के मामले में वो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं।

रीवा अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो रीवा ने मॉम, उरी, भारत, गुंजन सक्सेना जैसी कई फिल्मों में काम किया हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस कई शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

एक्ट्रेस का बोल्ड स्टाइल किसी का भी पसीना छुड़ा दे। उनके समंदर किनारे के कई फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं।

रीवा का जन्म 1 फरवरी 2010 में मध्यप्रदेश में हुआ है। साथ ही वो इस समय महज 12 साल की हैं।

एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में ही सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग बना रखी है। रीवा के इंस्टा अकाउंट पर 7.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं।