एसबीआई की दमदार स्कीम, एक बार निवेश पर मिलेगा भरपूर ब्याज, घर बैठे होगी तगड़ी कमाई

SBI देश का सबसे भरोसेमंद बैंक माना जाता है।
 

SBI Superhit Scheme :  SBI देश का सबसे भरोसेमंद बैंक माना जाता है। ज्यादातर लोग अपनी बचत को इसकी विभिन्न योजनाओं में निवेश करते हैं। सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए इन स्कीम्स को बेहतर माना जाता है। 

अगर आप भी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको रेगुलर फिक्स्ड इनकम मिल सके, तो SBI की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

हर महीने ब्याज के साथ कमाई की गारंटी

आपको बता दें कि एसबीआई की इस स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है। उसके बाद हर महीने ब्याज के साथ कमाई की गारंटी है. 

एसबीआई की वार्षिकी जमा योजना में ग्राहक को हर महीने मूल राशि के साथ ब्याज दिया जाता है। ब्याज चक्रवृद्धि की गणना खाते में जमा राशि पर प्रत्येक तिमाही में की जाती है।

मिलेगा सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ब्याज

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम के तहत जमा रकम पर आपको सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। बता दें कि इस स्कीम में डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है, जो बैंक की टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है। 

इस योजना में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। वहीं, मंथली एन्युटी के हिसाब से मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये करना होगा। इसमें बैंक की ओर से आपको यूनिवर्सल पासबुक भी जारी की जाएगी। इस योजना के तहत 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए निवेश किया जा सकता है।

ओवरड्राफ्ट सुविधा भी उपलब्ध है

इस योजना में, वार्षिकी का भुगतान जमा करने के बाद के महीने में देय तिथि से किया जाएगा। यदि वह तिथि किसी माह में नहीं है तो वार्षिकी अगले माह की किसी तिथि को प्राप्त होगी। 

एन्युइटी का भुगतान टीडीएस काटने के बाद किया जाएगा और लिंक्ड बचत खाते या चालू खाते में जमा किया जाएगा। एसबीआई की इस योजना को आपात स्थिति में भी आपकी जरूरतों का पूरा ख्याल रखते हुए तैयार किया गया है। जरूरत पड़ने पर आप वार्षिकी की शेष राशि का 75% तक ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं।

नजदीकी ब्रांच में जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन करें 

अगर आप एसबीआई की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह योजना एसबीआई की सभी शाखाओं में उपलब्ध है। 

योजना के खाते को बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में भी स्थानांतरित किया जा सकता है। इसमें व्यक्तिगत नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। यह खाता सिंगल या जॉइंट होल्डिंग हो सकता है। जमाकर्ता की मृत्यु होने पर इस योजना को समय से पहले बंद किया जा सकता है।