शादीशुदा महिला पर फिदा हो गया पुलिस टीआई, फिर करने लगा ऐसी अजीब डिमांड 

 

पति- पत्नी के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। लेकिन एक महिला इस विवाद की वजह से नई मुसीबत में फंस गई। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद का है। यहां एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची। 

लेकिन यहां थाने में मौजूद पुलिस टीआई उस पर ही फिदा हो गया। इसके बाद उससे अजीब- अजीब डिमांड करने लगा। इस सब से परेशान होकर महिला ने खंडवा एसपी को इसकी शिकायत दी। जिसके बाद अब  इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसूद टीआई अमित कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए गए है।

जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक ये घटना करीब पांच से छह माह पुरानी है। बताया जा रहा है कि महिला की शादी के बाद उसके पति से उसका विवाद होने लगा था। ऐसे में वह पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। यहां थाने में मौजूद टीआई अमित कोरी शिकायत सुनने के बजाय उस पर डोरे डालने लगा। तब टीआई ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद वह महिला को अक्सर मैसेज करता था।

कॉल और मैसेज करके करता था परेशान
महिला और उसके पति के बीच बाद में समझौता हो जाने पर वह साथ रहने लगे। लेकिन टीआई रोज उसे मैसेज या फिर कॉल करके परेशान करता था। महिला ने इसका विरोध किया तो टीआई उसे धमकाने लगा। इसके बाद महिला ने उसे मोबाइल से ब्लॉक कर दिया तो वह घर आकर भी छेडछाड़ करने लगा। आरोप है कि टीआई ने महिला को कहा था कि वह पति को छोड़ उसके साथ रहने आ जाए।

जांच में जुटी पुलिस
इस सब से परेशान होकर मंगलवार को एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल में दर्ज चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किए। जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई अमित कोरी को लाइन अटैच कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है।