नीता अंबानी के पास है दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन,कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

 

भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को कौन नहीं जानता। नीता अंबानी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मुंबई इंडियंस को चीयर करना हो या नए बिजनेस के नए प्रोडक्ट लॉन्च करना हो, वह हमेशा खबरों में रहती हैं।।

नीता सिर्फ मुकेश अंबानी की पत्नी ही नही बल्कि उनकी एक खुद की भी अलग पहचान हैं। वह खुद भी एक कामयाब बिज़नेसवुमेन हैं। मुकेश और नीता की शादी 1985 में हुई थी। नीता 3 बच्चो की माँ भी हैं। यह हमेशा ही समाजसेवा, बिज़नेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

अंबानी परिवार का रहन सहन कितना शाही हैं यह बताने की किसी को जरूरत नहीं हैं। इनका घर दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में शामिल हैं। हाल ही में नीता अंबानी के लक्ज़री लाइफस्टाइल का खुलासा हुआ है।

क्या आपने कभी सोचा हैं दुनिया के सबसे महंगे घरो में से एक घर में रहने वाली, भारत के सबसे रहिस आदमी की बीवी, नीता अंबानी मोबाइल फोन कौन सा इस्तेमाल करती हो। मोबाइल फोन आजकल हम सबकी ज़िंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है

एक बिज़नेसवुमेन के लिए उसका फोन बहुत ही जरूरी होता हैं, ऐसे में वह कौन सा फोन इस्तेमाल करती होगी यह जानने की इच्छा आपको भी कर रही होगी, तो आइए हम आपको बताते हैं कि नीता अंबानी कोन सा फोन इस्तेमाल करती हैं।

आप जानकर शायद हैरान हो जाएंगे कि वह दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फ़ोन इस्तेमाल करती हैं। एक और जहा उनके पति मात्र 1500 रुपए में स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं वहीं दूसरी और जो मोबाइल यह इस्तेमाल करती हैं उसकी कीमत से मोबाइल फोन की एक कंपनी शुरू की जा सकती हैं।

आपको बता दे कि नीता अंबानी के पास फॉल्कन सुपरनोटा आईफोन-6 पिंक डायमंड फोन है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 315 करोड़ रुपये) है। यह फोन साल 2014 में लॉन्च हुआ था। यह फ़ोन 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना है।

इस फोन पर प्लैटिनम की कटिंग है जिसकी वजह से यह फोन टूट नहीं सकता। इस फोन को कोई हैक नहीं कर सकता अगर कोई करने की कोशिश भी करता हैं तो इस फोन के मालिक के बाद तुरंत मैसेज आजाता हैं।

नीता अंबानी हमेशा ही अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, अभी कुछ समय पहले वो अपने हैंडबैग को लेके चर्चा में थी। वह दुनिया का सब सा महंगा हैंडबैग इस्तेमाल करती हैं जिसकी कीमत 30-40 लाख के करीब हैं। सिर्फ हैंडबैग ही नहीं जो उनके लिए घर पर चाय बनती हैं उसकी भी कीमत 3 लाख रुपए हैं।