Mughal Queen: ये है मुगल काल की ब्रेन विद ब्यूटी, चलवा दिए थे अपने नाम के सिक्के, जहांगीर का तख्त भी कर लिया था हासिल
दरअसल, इस बेगम का नाम नूरजहां था। ये न केवल अपनी खूबसूरती को लेकर बल्कि अपनी अक्लमंदी और समझदारी को लेकर भी जानी जाती है। नूरजहां का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है। हालांकि, बादशाह ने अपनी जिंदगी में कई शादियां की, उनकी कई पत्नी थी। लेकिन, वे सबसे ज्यादा नूरजहां को ही पसंद करते थे। इसका कारण नूरजहां की खूबसूरती और उनका तेज दिमाग था। इसी काबिलियत ने उन्हें एक दिन मल्लिका-ए-हिंदुस्तान भी बना दिया। वह मुगलिया इतिहास की सबसे ताकतवर महिला थीं।
किसी शाही परिवार से नहीं थी नूरजहां
कहा जाता है कि नूरजहां किसी शाही परिवार से नहीं थी। इसके बावजूद वो बेहद साहसी और बहादुर महिला थी। इसके अलावा तख्त से जुड़े मुद्दों को लेकर निर्णय लेने में कुशल भी थी।
नूरजहां को मिला था जहांगीर का तख्त
कहा जाता है कि एक ऐसा समय आया था जब बादशाह जहांगीर को खुद तख्त का लालच नहीं था, तो उन्होंने नूरजहां को अपना तख्त भी सौंप दिया था। यहां तक की सरकारी कामकाज के सभी अधिकार भी अपनी पत्नी नूरजहां को दे दिए थे।