MS Dhoni New Look : धोनी ने अपने नए हेयरस्टाइल से किया फैन्स को हैरान, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी अपने हेयरस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में आ गए हैं।
 

MS Dhoni New Look : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी अपने हेयरस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में आ गए हैं। वैसे धोनी कई बार अपने हेयर स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं।

 लेकिन इस बार कुछ अलग अंदाज से धोनी ने फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। इस नए हेयरस्टाइल में धोनी किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। 

 कैप्टन कूल को बालों का नया लुक फेमस हेयर स्टाइलिश आलिम हाकिम ने दिया है। माही के इस नए लुक पर एक्टर अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अपारशक्ति खुराना और हार्डी संधू समेत कई लोगों के रिएक्शन आए हैं।

आलिम हाकिम इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'धोनी ने मुझे अपने फैन द्वारा बनाई गई एक फोटो दिखाई थी, और मैं वह फोटो देखकर एकदम पागल हो गया। फिर हमने एक-दूसरे से वादा किया 

कि धोनी अपना बाल नहीं कटवाएंगे और फिर मैं उनका बाल इस स्टाइल में काटूंगा और स्टाइल करूंगा। मैं धोनी के लंबे बालों का बड़ा फैन रहा हूं।' धोनी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जिताई थी. जबकि, वह पूरे सीजन में घुटने की चोट से परेशान थे। लेकिन उन्होंने सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही घुटने की सर्जरी करा ली है। 

 एमएस ने IPL 2023 का फाइनल जीतने के तुरंत बाद ही ऐलान कर दिया था की वह IPL 2024 में भी खेलना चाहते हैं और अब वह पूरी तरह फिट होकर अगले सीजन एक्शन में नजर आ सकते हैं।