Love Affairs: शादी के बाद देवर के साथ बढ़ने लगी भाभी की नजदीकियां, प्रेगनेंट हुई तो खुल गया राज 

शादी के बाद देवर के साथ बढ़ने लगी भाभी की नजदीकियां, प्रेगनेंट हुई तो खुल गया राज 
 
Love Affairs: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद महिला अपने ही देवर को दिल दे बैठी। पति से दूरिया बनाकर वह देवर से नजदीकियां बढ़ाने लगी। 

इस बीच परिजनों को पता लगा कि उनकी बहू गर्भवती है। लेकिन बेटे ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। उसने कहां कि वह बच्चा उसका नहीं, बल्कि उसके भाई का है। ये बात पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद पति ने अपने भाई से ही पत्नी की शादी करवा दी। 

जानें क्या है पूरा मामला ?
ये मामला सिरकोनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बीबीपुर गांव निवासी शिरोमणि गौतम के बड़े बेटे बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा के पल्हामऊ निवासी सीमा से 26 मई 2023 को हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद बहादुर को एक ऐसी बात का पता लगा, जिससे उसके होश उड़ गए। 

शादी के बाद देवर के साथ इश्क लड़ाने लगी भाभी 
दरअसल बहादुर की पत्नी सीमा और उसके देवर के बीच अफेयर चल रहा था। ये बाद जैसे ही बहादुर को पता लगी तो वह हैरान हो गया। क्योकिं उसकी पत्नी उसी के घर में उसके छोटे भाई के साथ इश्क लड़ा रही थी। परिजनों ने उन सब को समझाया और मामला घर के अंदर ही शांत हो गया।

प्रेगनेंट हुई तो पति ने साथ रखने से किया इन्कार 
लेकिन ये बात यहीं खत्म होने वाली नहीं थी। इसके बाद बहादुर को पता लगा कि उसकी पत्नी गर्भवती है। ये बात सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने सबके सामने कह दिया कि ये बच्चा उसका नहीं है। बताया जा रहा है कि बहादुर ने अपनी पत्नी को साथ रखने से भी इन्कार कर दिया था और आरोप लगाया कि ये बच्चा उसका नहीं, बल्कि छोटे भाई सुंदर गौतम का है। ये बात पूरे गांव में फैल गई।

पत्नी और भाई की शादी में बाराती बना पति 
लोग तरह- तरह के सवाल करने लगे। जिसके बाद सुंदर और सीमा ने शादी करने का फैसला किया। गुरुवार को परिवार के लोगों की मौजूदगी में जौनपुर कचहरी में जाकर उन्होनें पहले कोर्ट मैरिज की और फिर जोगी बीर मंदिर पर जाकर सात फेरे लिए। हैरानी की बात ये है कि इस शादी में महिला का पहला पति और युवक का बड़ा भाई भी मौजूद था। शादी की रश्मे पूरी होने के बाद सुंदर गौतम सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर लेकर गया। ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना है।