Jokes: साली ने पूछा हरी साड़ी कैसी लग रही है? जीजा का जवाब सुनकर छुट जाएगी हंसी

हंसने से शरीर स्वस्थ होने के साथ-साथ मन भी तंदरुस्त रहता है। हंसने से चेहरे पर ग्लो बना रहता है और इंसान अपनी उम्र से छोटा दिखता है। 

 

Funny Chutkule In HIndi: हंसने से शरीर स्वस्थ होने के साथ-साथ मन भी तंदरुस्त रहता है। हंसने से चेहरे पर ग्लो बना रहता है और इंसान अपनी उम्र से छोटा दिखता है। हंसने से उदासी आपसे कोसो दूर रहती है। हंसने के लिए किसी खास मौके की जरुरत नहीं है। ऐसे में जब भी मौका मिले खुलकर हंसना चाहिए।

 हंसने और मुस्कुराने में हमारी मदद करते हैं मजेदार चुटकुले और जोक्स। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें आप पढ़कर खूब हंसेंगे और लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए देर किस बात की चलते हैं हंसने और मुस्कुराने के इस सफर पर...

पप्पू एक दिन बस स्टैंड के पास एक लड़की को छेड़ रहा था।
पप्पू लड़की से – और क्या हाल है जी आपका?
लड़की – वही हाल है जो तेरी बहन का हाल है!!
पप्पू – ओ तेरी इसका मतलब आपको भी दस्त लगे है!!

दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला,
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा,,
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई।

साली- जीजा जी, मेरे ऊपर हरी साड़ी कैसी लग रही है?
जीजा- मुझे तो ऐसा लग रहा है जैसे हरी घास पर कोई भैंस चर रही हो...!!

एक बार एक दामाद शराब पी के घर लौटा...
फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस पर काम करने लगा...
ससुर - आज फिर पी के आए हैं?
दामाद - नहीं।
ससुर - तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं।

रिंकू और टिंकू आपस में बात कर रहे थे,

रिंकू- टिंकू, तुझे पता है पत्नी किसे कहते हैं ?
टिंकू- नहीं भाई, तू बता दे,
रिंकू- देख, पत्नी उस शक्ति का नाम है जो बस घूर के देख ले,
तो लौकी की सब्जी में शाही पनीर का स्वाद आने लगता है

 

प्रमोटेड कंटेंट