बोल्डनेस के मामले में 'बबीता जी' से चार कदम आगे हैं 'आश्रम' के 'बाबा निराला' की पत्नी, देर रात बाहों में बाहें डाले दिखे ऐसी जगह

 

Bobby Deol Spotted With Wife Tanya Deol: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान बॉबी देओल देर रात अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ दिखाई दिए. स्टार कपल को पैपराजी ने अपने कैमरों में क्लिक किया


मुंबई में देर रात पार्टी में जाते अभिनेता बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल को पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान इस शानदार स्टार कपल की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.


दरअसल, मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूनगो शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद इन दोनों सितारों ने एक शानदार पार्टी रखी. बॉबी देओल और पत्नी तान्या देओल की ये तस्वीरें इसी पार्टी की हैं.


तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और हर कोई बॉबी देओल की पत्नी की खूबसूरती की खूब तारीफें कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बॉबी डेओल की पत्नी खूबसूरती के मामले में 'आश्रम' वेब सीरीज की त्रिधा चौधरी को भी मात देती हैं.


सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बॉबी देओल इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट इंडो वेस्टर्स लुक में काफई हैंडसम दिखाई दे रहे थे. तो वहीं उनकी पत्नी गुलाबी साड़ी में किसी अप्सरा जैसी दिख रही थीं.

बता दें कि तान्या और बॉबी देओल की लव स्टोरी भी खूब मशूहर है. रेस्त्रां में देखते ही बॉबी देओल तान्या को दिल दे बैठे थे. इस कपल का एक बेटा भी है.