IAS Apala Mishra Success story: लुक में मॉडल जैसी, पहले की डॉक्टरी, उसके बाद बनी आईएएस, जानिए पूरी कहानी 

दो बार असफल रहने के बाद तीसरी बार तोड़े सारे रिकार्ड, नौवां रैंक किया हासिल 

दो बार असफल रहने के बाद तीसरी बार तोड़े सारे रिकार्ड, नौवां रैंक किया हासिल 
 

IAS Apala Mishra Success story यह आईएएस एफसर किसी मॉडल से कम नहीं है। मॉडल जैसी दिखने वाली इस सुंदरी ने पहले डॉक्टरी की, उसके बाद यूपीएससी का एग्जाम दिया और दो बार असफल रहने के बाद तीसरे प्रयास में सारे रिकार्ड तोड़ दिए और पूरे देश में नौवां रैंक हासिल किया। 

हम बात कर रहे हैं उतर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली डॉ. अपाला मिश्रा की। अपाला मिश्रा के संघर्ष को देखकर कहा जा सकता है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता लेकिन लगातार और कड़ी मेहनत के बूते आप अपने टारगेट को हासिल भी कर सकते हो। 

अपाला मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून से की और दसवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद दिल्ली आ गई। यहां 12वीं कक्षा के अपाला ने हैदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस से डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री ली और प्रोफेशनल डेंटिस्ट बन गई।

इसके बाद उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी के लिए ट्राई किया। दो बार असफल रहने के बाद तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर डाला। यही नहीं, डॉ. अपाला ने इंटरव्यू के दौरान 215 नंबर हासिल किए, जो यूपीएससी एग्जाम में सबसे ज्यादा है। इससे पहले इससे पहले इंटरव्यू राउंड में सबसे अधिक अंकों का रिकॉर्ड 212 था। 

डॉ. अपाला मिश्रा ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह रोजाना सात से आठ घंटे तक पढ़ती थी। शुरू में उन्होंने तैयारी के लिए कोचिंग ली लेकिन कुछ दिन बाद ही स्वयं पढऩे का फैसला लेते हुए कोचिंग छोड़ दी। इसके बाद अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दी। 

अपनी तैयारी के बारे में डॉ. अपाला बताती हैं कि साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा के बारे में पढ़ने और कोर्स को समझने की कोशिश की। यूपीएससी के पैटर्न को समझा, क्योंकि उसने डैंटल सर्जन में ग्रेजुएशन की थी और इसका पैटर्न अलग था। इससे बाद खुद की कमजोरियों को पहचाना और ताकत लगाकर तैयारी में जुट गई। 

डॉ. अपाला मिश्रा शुरूआत में दो बार प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लीयर नहीं कर पाई लेकिन तीसरे प्रयास में डॉ. अपाला ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और सीएसई 2020 में 9वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनी।