IAS Srushti Deshmukh Dance VIdeo: इस महिला IAS का डांस वीडियो हुआ वायरल, देखकर झूम उठेंगे आप

 
IAS Srushti Deshmukh Dance Video: आईएएस अफसर के सोशल मीडिया फ्रेंडली होने की बात आती है तो उनमें सृष्टि जयंत देशमुख का नाम भी आता है । सृष्टि अपने अलग अंदाज में इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं । उन्होंने अपनी एक किताब भी लॉन्च की थी जोकि आईएएस की तैयारी करने वालों के लिए हैं । आईएएस सृष्टि की UPSC 2018 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 आई थी । सृष्टि अपने बैच की फीमेल कैंडिडेट्स की टॉपर थीं । सृष्टि के बैच में कुल 182 महिला अफसर थीं ।

सृष्टि जयंत देशमुख हमेशा से ही अच्छा परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट्स में रही हैं । उन्होंने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से 12वीं की पढ़ाई की । उनके बोर्ड परीक्षा में 93 ।4 फीसदी नंबर आए थे । उन्होंने भोपाल में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग (2014 से 2018) में बी ।टेक किया है । सृष्टि को 10वीं क्लास में 8 सीजीपीए मिला था । आईएएस अफसर सृष्टि यूपीएससी की तैयारी करने वालों को बीच बीच में टिप्स देती रहती हैं ।

सृष्टि का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो में सृष्टि को स्टेज पर डांस करते हुए देखा जा सकता है । इस वीडियो में सृष्टि को अकेले डांस करते हुए देख सकते हैं । इसके बाद सीन बदलता है और उनके पति आईएएस अर्जुन उनका हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाते हैं । इतने में स्टेज पर खड़े सभी लोग डांस करना शुरू कर देते हैं और सृष्टि भी लगातार डांस करती रहती हैं ।

<a href=https://youtube.com/embed/Urvb6LKFCwo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Urvb6LKFCwo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

सृष्टि के मुताबिक वह आईएएस इसलिए बनीं क्योंकि वह केवल एक इंजीनियर बनकर अपनी जिंदगी नहीं बिताना चाहती थीं । इसलिए आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शुरू की थी । यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्हें घर से पूरा सपोर्ट मिला और उन्होंने तैयारी करके यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया और आईएएस अफसर बन गईं ।