Heavy Breast Blouse Design: हैवी ब्रेस्ट के लिए ट्राई करें शरवरी बाघ के ये ब्लाउज डिजाइन, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
Heavy Breast Blouse Design: हर फंक्शन में लड़कियां खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में वह अपने आउटफिट का खास ध्यान रखती है। वैसे तो लड़कियों पर सारे ही लुक्स परफेक्ट लगते है। लेकिन हैवी ब्रेस्ट पर कम्फटेबल और स्टाइलिश आउटफिट को सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
तो आज हम आपके लिए ऐसे ब्लाउज डिजाइन लेकर आए है। जिन्हें पहनने के बाद आप बेहद हॉट लगेंगी। अगर आप हैवी ब्रेस्ट के लिए बेहतर ब्लाउज का डिजाइन देख रही है तो आप एक्ट्रेस Sharvari Wagh के ये बोल्ड ब्लाउज डिजाइन ड्राई कर सकते है।
वाइल्ड राउंड नेक स्लावलेस ब्लाउज
मैटेलिक साड़ी के साथ शरवरी ने राउंड नेक ब्लाउज पहना हुआ है और नेकलाइन को काफी वाइल्ड रखा गया है। ऐसे में ब्रेस्ट साइज तक बने इस ब्लाउज डिजाइन को आप भी अपनी साड़ी के साथ रिक्रेट कर सकती है।
स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज
सीक्वेंस ब्लैक ब्लाउज का कट ब्रा की तरह दिया गया है। स्ट्रैप ब्लाउज साड़ी के साथ काफी बोल्ड लुक देता है। अगर आप भी इस तरह के ब्लाउज पहनती है तो फिर ये डिजाइन फॉलो कर सकती है।
रेड डीप नेक ब्लाउज
स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज को अगर आप पहनती है तो लोग आपको निहारते हुए नहीं थकेंगे। प्लेन साड़ी के साथ भी आप इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकते है।
बिकिनी कट ब्लाउज
आप भी लहंगे के साथ इस तरह का बिकिनी कट ब्लाउज पहन सकती है। हैवी ब्रेस्ट को ये ब्लाउज बोल्ड लुक देगा। आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती है।