Haryanvi Dance : ये लड़की करेगी  सपना चौधरी की छुट्टी, किया ऐसा जबरदस्त डांस
 

जब भी हरियाणा में डांस की बात आती है तो हर किसी के दिमाग में एक ही नाम आता है। ये नाम है सपना चौधरी. सपना चौधरी के डांस का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है
 


जब भी हरियाणा में डांस की बात आती है तो हर किसी के दिमाग में एक ही नाम आता है। ये नाम है सपना चौधरी. सपना चौधरी के डांस का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. हर कोई उनके साथ डांस करने को मजबूर हो जाता है. डांस के मामले में सपना चौधरी के आगे हर कोई फेल है. सपना चौधरी मां बन गई हैं लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

आज भी फैंस उन्हें उतना ही प्यार करते हैं. गोरी नागोरी से लेकर सुनीता बेबी, आरसी उपाध्याय और कशिश चौधरी... अब न जाने कितनी हरियाणवी डांसर आ गई हैं, लेकिन सपना के आगे सभी फीकी हैं। सपना चौधरी ने जब भी किसी गाने पर डांस किया है तो भीड़ ने उन पर जमकर पैसे बरसाए हैं. उनके मूव्स और स्टाइल की काफी सराहना की जाती है. सपना चौधरी ने जब भी 'तेरी नचाई नाचूं' गाने पर डांस किया तो उन्हें खूब तारीफें मिलीं.
<a href=https://youtube.com/embed/7RdFPrOrpXE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7RdFPrOrpXE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

लेकिन कार्यक्रम में जब कशिश चौधरी ने इस गाने पर डांस करना शुरू किया तो कोई मुकाबला नहीं रह गया. हालांकि कशिश चौधरी ने कमाल का डांस किया. कशिश की दमदार कमर और डांस मूव्स को हर कोई देखता रह गया. यूट्यूब पर इस वीडियो पर खूब कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. हरियाणवी गानों के शौकीनों और डांसर्स ने जहां कशिश के डांस की तारीफ की तो वहीं कुछ ने कहा कि देसी डांसर सपना चौधरी के आगे सब कुछ है.