हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियाों को होती है परेशानी, ब्रा के बेस्ट साइज से दिखेगी बेहद आकर्षक और खूबसूरत

 

Heavy Breast Bra Designs: महिलाओं को काफी सारी परेशानियां होती है जिनके बारे में वो किसी से भी खुलकर बात नहीं कर जाती। ऐसी है एक परेशानी है बड़े ब्रेस्ट, कुछ महिलाओं के ब्रेस्ट इतने बड़े होते है कि उनपर कोई भी आइटफिट अच्छा नहीं लगता। क्योंकि वो हमेशा गलत ब्रा का इस्तेमाल करती है। 

महिलाओं को अपने ब्रेस्ट के अनुसार ब्रा पहननी चाहिए तताकि लुक अच्छा लगे। हमेशा फिट ब्रा का चुनाव करें क्योंकि ब्रेस्ट को शेप में रखने के लिए ब्रा का अहम रोल होता है। हर महिला की ब्रेस्ट का साइट अगल होता है जिसकी वजह से ब्रा कई साइज और शेप में आती हैं।

लेकिन ज्यादातर बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं को ब्रा का चुनाव करने में बेहद परेशानी आती है, क्योंकि उनके लिए सी, डी और उससे बड़े कप साइज की ब्रा होती हैं। ऐसे में उन्हें परफेक्ट ब्रा स्टाइल नहीं समझ आता है।

दरअसल हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को ब्रा में कवरेज के साथ-साथ सपोर्ट की भी जरूरत होती है। आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए है। हम बताएंगे कि आपको बड़े ब्रेस्ट के लिए कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश ब्रा का चुनाव कैसे करना है।

सुपर सपोर्ट ब्रा
हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों को सुपर सपोर्ट ब्रा पहननी चाहिए। जोकि 4 तरीकों से ब्रेस्ट को सपोर्ट देती है। इसमें नॉन-स्ट्रेच कप, ब्रॉड बैक, सूदिंग विंग्स और वाइड स्ट्रैप्स शामिल हैं। यह ब्रा पहनने में भी कंफर्टेबल और इसे आपके ब्रेस्ट सुडौल दिखाई देंगे। है।

ब्रालेट ब्रा
हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए ब्रालेट ब्रा भी अच्छा ऑप्शन है। यह ब्रा ब्रेस्ट को फुल कवरेज देता है, जिससे आपके ब्रा को फुल सपोर्ट भी मिलता है। आप इसे फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं। इस ब्रा में जे-हुक भी है, जो वाइड ब्रा स्ट्रैप को क्रिस-क्रॉस स्टाइल में बदल देता है।

इसकी खास बात ये है कि इस ब्रा को आप हाई-वेस्ट पैंट से लेकर लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। यह ब्रा स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी है। ब्रालेट में आपको पैटर्न से लेकर अलग-अलग कलर तक मिल जाएंगे। 

लेस ब्रा
हैवी ब्रेस्ट के लिए लेस ब्रा भी एकदम परफेक्ट है। क्योंकि इस ब्रा में अंडरवायर होते हैं, जो ब्रेस्ट को सपोर्ट देने का काम करते हैं। इसमें कप और साइड विंग्स पर लेस लगी होती हैं, जिससे यह ब्रा को स्टाइलिश फील देती है।

स्पोर्ट्स ब्रा
हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियां स्पोर्ट्स से भी दूर रहती हैं। ऐसे में आपको स्पोर्ट्स ब्रा पहननी चाहिए। स्पोर्ट्स ब्रा सबसे कंफर्टेबल पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा है। इस ब्रा को पहन आप आसानी से दौड़ सकती हैं। डांस से लेकर तक पावर योग तक कर सकती हैं। यह ब्रा भी फुल कवरेज देती है। 

इसके अलावा आप टी-शर्ट पहनती हैं, तो आपको मोल्ड टी-शर्ट ब्रा कैरी करनी चाहिए। यह ब्रा आपको फुल कवरेज देता है।

मिनिमाइजर ब्रा बस्टलाइन को मिनिमाइज करने का काम करती है। इस ब्रा में एक पतली पैड की लेयर भी होती है। इस ब्रा को पहन आप कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी।
हैवी बस्ट के लिए सैग लिफ्ट ब्रा भी एक अच्छा ऑप्शन है। यह ब्रा खासतौर पर सैगी ब्रेस्ट के लिए बनाई गई है। यह ब्रेस्ट को अच्छे से सपोर्ट करती है, जिससे स्तन सुडैल नजर आते हैं।

सही ब्रा का करें चुनाव
ब्रा खरीदते समय ब्रा के फैब्रिक पर खास देना चाहिए। सॉफ्ट फैब्रिक वाली ब्रा खरीदें, ताकि यह स्किन पर चुभे नहीं। 
ब्रा के भी कई ब्रांड है और इनके साइज अलग-अलग होते है। इसलिए कोशिश करें कि एक ही कंपनी की ब्रा खरीदें। 
अपने आउटफिट के हिसाब के साथ ब्रा पहनने। सभी आउटफिट के साथ एक जैसी ब्रा नहीं पहननी चाहिए। अपने वार्डरोब में पैडेड ब्रा, लो पैडेड ब्रा, वायर वाली ब्रा, पुशअप ब्रा और स्पोर्ट्स ब्रा रखें। 
हर चीज की तरह ब्रा की भी एक्सपायरी डेट होती है। जब आपकी ब्रा का हुक आसानी से न लगे, तब समझ जाएं कि ब्रा बदलने का समय आ गया है।