Dharma Buffalo :  लग्ज़री घर से ज्यादा है इस भैंस की कीमत, सुंदरता के जीत चुकी कई खिताब; जानिए कितना देती है दूध

 

Dharma Buffalo : हरियाणा पशुपालन के क्षेत्र में काफी अव्वल राज्य हैं। यहां कई ऐसी भैंस हैं जिनकी कीमत कीमत लाखों में लग चुकी है। सरस्वती और रेशमा भैंस भी इन्हीं में शामिल है। वहीं आपको बता दें इन्ही में एक ऐसी भैंस है जिसकी कीमत भी इतनी ज्यादा जिससे जानकार आपके होश उड़ जायेंगे।

 

 

धर्मा नाम की भैंस

यहां भिवानी जूई गांव निवासी के पास धर्मा नाम की भैंस है। बता दें धर्मा की उम्र सिर्फ 3 साल है।  संजय ने अपनी इस भैंस को बच्चों की तरह पाला है। धर्मा अपने पहले ब्यांत से 15 लीटर दूध दे रही है। संजय के अलावा क्षेत्र के पशु चिकित्सक रितिक भी धर्मा की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है। 

46 लाख रुपये की भैंस

ये भैंस कम बल्कि हाथी का बच्चा है।  शायद धर्मा हरियाणा की सबसे बेहतर नस्ल की भैंस है। धर्मा 61 लाख रुपये में नहीं बल्कि इससे भी ज़्यादा क़ीमत में बिकेगी। संजय ने बताया कि धर्मा की बोली 46 लाख रुपये लग चुकी है। लेकिन वह वह 61 लाख से कम कीमत में भैंस बेचने को तैयार नहीं हैं।

 

धर्मा के जन्म से ही संजय उसे हरा चारा, बढ़िया दाना व सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाते हैं।  धर्मा भैंस आस-पास के ज़िलों सहित कई बार पंजाब व यूपी में भी सुंदरता में कई ख़िताब जीत चुकी है।