Dance Video: सपना चौधरी को टक्कर देने आई रचना तिवारी! हिलती कमर देख बेकाबू हुई भीड़

 
आज हरियाणी इंडस्ट्री में ऐसे कई डांसर हैं। जिन्होंने अपने जबरदस्त डांस से लोगों के दिलों में बड़ी जगह बनाई है. रचना तिवारी भी उनमें से एक हैं. 

अगर आपने रचना तिवारी का डांस वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. रचना तिवारी अपने जबरदस्त डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हैं। उनके कार्यक्रम में आने वाले लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. 

अपने जबरदस्त डांस मूव्स की वजह से रचना तिवारी आज सभी की पसंदीदा बनी हुई हैं. उनके डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

रचना तिवारी की तो गांड ही उड़ गयी
रचना तिवारी का बेहतरीन डांस देखने के लिए भीड़ हमेशा बेकाबू हो जाती है. इनके नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। रचना तिवारी अपने स्टेज डांस से सभी को दीवाना बना देती हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/qXG8mKpNysc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qXG8mKpNysc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

 उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उनके फैन हैं. उनके वीडियो को काफी लोग शेयर करते हैं. उनका कोई भी वीडियो आते ही तुरंत वायरल हो जाता है. उन्हें डांस करता देख बड़े-बुजुर्ग भी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.

रचना तिवारी के डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल होते हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. कमेंट्स में लोग उनके डांस की खूब तारीफें करते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं और उनका डांस देखकर दर्शक पागल हो रहे हैं.

 उनका गाना 'छोरी तू सा बड़ी बिंदास' इस वक्त सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसमें रचना तिवारी कमाल के मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं.