Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना मचा रहा धूम, अब तक मिले 524 मिलियन व्यूज
खेसारी लाल यादव ने अपनी गजब एक्टिंग और सुरीली आवाज से अलग पहचान बना ली है। खेसारी लाल यादव का गाना 'संज के संवर के जब आवेलू, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। खेसारी लाल यादव को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया है।
आप जानकर दंग रह जाएंगे कि 6 साल पहले रिलीज हुए इस सुपरहिट भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर अब तक 524 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना फिल्म 'मुकद्दर' का है। इसे खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ गाया है और इसके जबरदस्त बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं।
इस गाने में खेसारी लाल यादव अपनी हीरोइन के साथ ताबड़तोड़ डांस कर रहे हैं। कुछ स्टेप्स तो ऐसे हैं, जो आपका दिन बना देंगे। हीरोइन के साथ उनकी जोड़ी कमाल की लग रही है और केमिस्ट्री भी गजब की है। अगर आपने इस शानदार वीडियो को मिस कर दिया है तो अभी देख डालिए।