Bhojpuri Song: काजल राघवानी और खेसारी के रोमांस ने उड़ाया गर्दा, 6 साल में 89 मिलियन बार देखा जा चुका है Video
अब इन दिनों खेसारी और काजल का एक मजेदार रोमांटिक गाना ‘सरसों के सागिया', दर्शकों की पसंद बना हुआ है। यूट्यूब पर भोजपुरिया वर्ल्ड चैनल से इसे 6 साल पहले शेयर किया गया है। लेकिन अब तक इसे 89 मिलियन बार देखा जा चुका है।
इस गानें में काजल और खेसारी लाल का अंदाज एकदम हट के है। गाने की शुरूआत में हम देखते है अपने बेडरूम में नाइटी पहने काजल राघवानी बिस्तर पर लेटी है। वहीं खेसारी उन्हें खिड़की से चोरी छिपे झाकते हुए नजर आ रहे है। रात के अंधेरे में दोनों का डांस शुरू होता है। ये गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खेसारी के फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे है।