Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार सिंगर टुनटुन यादव के नए गाने 'हिला के' ने मचाया धमाल, देखे जल्दी
इस गाने में टुनटुन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह गाना 'जेएमएफ भोजपुरी' चैनल पर रिलीज हुआ है और तेजी से वायरल भी हो रहा है.
टुनटुन यादव ने 'हिला के' गाने को नेहा राज के साथ खूबसूरती से गाया है, म्यूजिक वीडियो में वह खुशी राज के साथ भी उसी अंदाज में धमाल मचा रहे हैं.
अपने नए गाने के बारे में बात करते हुए टुनटुन यादव ने कहा, 'यह गाना बेहद खूबसूरत है. हमने इसे आज के युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. मैं सभी भोजपुरी श्रोताओं और दर्शकों से अपील करता हूं कि वे अपने छोटे भाई को आशीर्वाद दें.