Bhojpuri Romantic Song: सुहागरात की सेज पर 'सईया जी' के साथ रानी चटर्जी ने किया पलंगतोड़ रोमांस, वीडियो देख छुट जाएंगे पसीने
गाने की शुरुआत सुहागरात की सेज पर होती है। जहां रानी चटर्जी गुलाबी रंग के लहंगे में बैठी हुई हैं। इतने में वहां सईया जी आते हैं और रानी संग प्यार की शुरुआत करते हुए हाथ लगाना शुरू करते हैं, ये वीडियो आज भी यूट्यूब पर धमाल मचाता हुआ दिख रहा है। वीडियो में रानी चटर्जी की कातिल अदाएं फैंस का ध्यान खींच रही है।
'वेब म्यूजिक भोजपुरी' यूट्यूब चैनल ने 2017 में इस गाने का फुल एचडी वीडियो रिलीज किया है। इस गाने को आलोक कुमार और इंदु सोनाली ने गाया है। गीत के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत घुघरू जी ने तैयार किया है। बता दें कि साल 2016 में रिलीज फिल्म 'शिव रक्षक' एक अनाथ बच्चे की कहानी है, जो एक प्रतिष्ठित शिव लिंगम के संरक्षक के तौर पर बड़ा होता है।