Bhojpuri Romantic Song: काजल राघवानी के भीगे बदन को चूमने लगे खेसारी लाल, रोमांस देख दर्शकों के छुटे पसीने
इन दिनों खेसारी और काजल का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। बारिश में भीगी काजल राघवानी के बदन से लिपट कर खेसारी उनपर खूब प्यार लुटा रहे है।
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमांटिक गाना 'छतरी लगावा ना राजा' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। वीडियो को सात साल पहले वेव म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 48 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बारिश में भीगते हुए खेसारी लाल और काजल राघवानी का रोमांस देख दर्शकों के भी पसीने छुट गए।