Bhojpuri Hit Song: पवन सिंह और आम्रपाली के रोमांस ने उड़ाया गर्दा, 600 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये Video

व्यूज की बात करें तो ये गाना अब तक के सभी भोजपुरी गानों को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा हैं। ये गाना पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। पिछले 6 साल में इसको लोगों का खूब प्यार मिला है। इस गाने को अब तक 605 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। वहीं 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। कमेंट की बात करें तो फैंस इस गाने पर 1 लाख से ज्यादा कमेंट कर चुके है।
इसे पवन सिंह और इंदू सोनाली ने अपनी आवाज दी है। आम्रपाली दुबे के साथ रात में बत्ती बुझाकर पवन सिंह ने क्या-क्या किया, वो सब मोहतरमा स्टेज पर बता रही हैं। लाल रंग के जोड़े में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म सत्या का गाना राते दिया बुताके आपने नहीं सुना तो, सुन लीजिए। क्योंकि इस गाने में कुछ खास बात तो जरूर है। तभी इसे इतना पसंद किया जा रहा है।