Backless Blouse: बिना Bra ऐसे पहन सकती हैं बैकलेस Blouse, यहां जानें तरीका
 

 

Backless Blouse: शादी हो या फिर पार्टी हर किसी को ट्रेडिशन लुक को कई तरह से स्टाइल कना पसंद है। एक्ट्रेसेस की बात करें तो बहुत कॉन्फिडेंस के साथ बैकलेस ब्लाउज को कैरी कर लेती है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप आसान से बैकलेस ब्लाउज पहन सकते हैं और ब्रा स्ट्रैप छिपा सकते हैं।

हैवी ब्रेस्ट साइज कैसे स्टाइल करें बैकलेस ब्लाउज? (How To Choose Bra For Heavy Breast)
अक्सर हैवी ब्रेस्ट साइज वाले बिना ब्रा को पहने ब्लाउज को नहीं पहन पाते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो इसके लिए आप ट्रांसपेरेंट बैक और स्ट्रैप वाली बैकलेस ब्रा को पहन सकते हैं। यह बिल्कुल आपको नार्मल ब्रा जैसी ही फिटिंग देने का काम करेगी और आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देने में मदद करेगी।

बैकलेस ब्लाउज पहनने को कैसे पहनें? 
अगर आपकी ब्रेस्ट साइज ज्यादा हैवी नहीं है तो आप बैकलेस ब्लाउज के साथ निप्पल कवर या बूब टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी मदद से आप आसानी से बैकलेस ब्लाउज को बिना ब्रा पहने कम्फ़र्टेबल महसूस करके पहन पाएंगी और अपनी बॉडी को सही शेप देने के साथ में ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग भी दे पाएंगी।

ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए क्या करें? (How To Give Perfect Fitting To Your Blouse)
नेकलाइन डीप और बैकलेस होने के कारण कभी-कभी मनचाही फिटिंग नहीं मिल पाती है। इसके लिए आप फैशन टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपको ब्लाउज का फैब्रिक बॉडी पर चिपक जाये और आप आसानी से कम्फ़र्टेबल महसूस करके ब्लाउज को लम्बे समय तक पहन पाए। बता दें कि यह फैशन टेप ज्यादा महंगी नहीं होती है और बिल्कुल ट्रांसपेरेंट होती हैं।