Armaan-Kritika Video: अरमान-कृतिका के इंटिमेट वीडियो पर बिग बॉस के मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बड़ी बात
जिसमें शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक आपत्तिजनक हालत में नजर आए। वीडियो वायरल होते ही दर्शकों का गुस्सा फूट गया। फैमिली शो में ऐसे वल्गर कंटेंट दिखाने को लेकर दर्शकों ने मेर्कस को खूब लताड़ा।
मेकर्स ने वीडियो को बताया फर्जी
वहीं अब इस पूरे मामले पर मेकर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जियो सिनेमा के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान शेयर किया, जिसमें 'बिग बॉस ओटीटी 3' का बचाव किया गया है। साथ ही अरमान और कृतिका के वायरल वीडियो को 'फर्जी' बताया है। निर्माताओं ने कहा कि वे उन्हें बदनाम करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे।
होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा, " इस फर्जी क्लिप का निर्माण और प्रसार बहुत गंभीर चिंता का विषय है। हमारी टीम्स इस क्लिप के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की दिशा में काम कर रही हैं और 'बिग बॉस ओटीटी' और जियो सिनेमा के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक कंटेंट बनाने और वितरित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगी।"