Antra Mali: सुपरहिट करियर से अचानक हुई गायब, 14 साल बाद ऐसी जिंदगी जी रही है खूबसूरत एक्ट्रेस अंतरा 
 

Antra Mali: नाच 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं','रोड', 'कंपनी' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस अंतरा माली को हर कोई जानता है। 
 

Antra Mali: नाच 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं','रोड', 'कंपनी' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस अंतरा माली को हर कोई जानता है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि अंतरा माली ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अंतरा माली को फिल्म इंडस्ट्री छोड़े 14 साल हो चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज अंतरा माली क्या कर रही है।

अंतरा माली ने अपने करियर में अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय जैसे एक्टर्स के साथ काम किया. साल 2005 में अंतरा माली ने फिल्में करनी छोड़ दी थी. 

हालांकि इसके पांच साल बाद वे एंड वंस अगेन में दिखाई दीं, लेकिन इसके बाद अचानक से फिर गायब हो गईं. बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि अंतरा माली मशहूर फोटोग्राफर जगदीश माली की बेटी हैं. साल 2009 में अंतरा माली की शादी की ख़बरों ने सभी को चौंका दिया था. 

अंतरा माली ने Che Kurrien  से शादी कर ली और फैमिली लाइफ पर ध्यान देने लगीं. उनके पति जीक्यू मैगजीन के एडिटर हैं और कई अवॉर्ड शोज व प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. अंतरा अपनी बेटी और पति के साथ मुंबई में रह रही हैं. 

फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुए अंतरा को 14 साल हो गए हैं और उन्होंने अब अपना नाम बदलकर अंतरा कुरियन कर लिया है. इन दिनों अंतरा माली रीडिंग और राइटिंग में बिजी हैं. अंतरा का फिल्मों में कमबैक करने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है.