Antilia Electricity Bill: 15 हजार करोड़ से बना है मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया, हर महीने इतना आता है बिजली का बिल
Antilia Electricity Bill: मुकेश अंबानी इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा में है। खबरों की मानें, तो उन्होंने अपने बेटे की शादी में करीब 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस शादी में देश से लेकर विदेश तक की बड़ी हस्तियां पहुंची थी। ऐसा पहली बार नहीं है कि मुकेश अंबानी करोड़ों के खर्चे की वजह से पहली बार चर्चा में आए हैं। वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आज हम आपको उनके आलीशान महल एंटीलिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने करोड़ों रुपये का खर्च किया है और हर महीने उनके घर का बिल इतना आता है कि आप दिल्ली, ग्रुरुग्राम जैसी जगहों पर 3 बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं।
दरअसल, देश के अमीर बिजनेस मैन का घर मुंबई में बसा हुआ है। खबरों की मानें, तो 27 मंजिला इस इमारत को सिविल इंजीनियरिंग का नायाब नमूना समझा जाता है। इसमें तीन हैलीपैड, पार्किंग, स्वीमिंग पूल, सपा और एक थियेटर समेत हर फ्लोर को आलीशान बनाया गया है। यह आलीशान घर चार साल में बनकर तैयार हुआ था और इसे बनाने में करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इतने पैसों से तो मुंबई के कई हजार लोग घर खरीदकर रह सकते है।
600 से ज्यादा स्टाफ करता है मुकेश अंबानी के घर में काम
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में करीब 600 लोगों का स्टाफ काम करता है। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। मुकेश अपने स्टाफ को लाखों रूपये की सैलरी देते हैं।
70 लाख से ज्यादा का आता है बिल
खबरों की मानें, तो एंटीलिया में अच्छी खासी मात्रा में बिजली की खपत होती है। कहा जाता है कि मुकेश अंबानी के घर में हर महीने बिजली की खपत करीब 6,37,240 यूनिट होती है। ऐसे में अंबानी परिवार को हर महीने 70 लाख रुपये से ज्यादा का बिल भरना पड़ता है। हालांकि, ये सही आंकड़ा नहीं है। यह बिल करोड़ों में भी हो सकता है। जितने रुपये का अंबानी हर माह बिजली बिल भरते हैं, इतने में तो कोई 3 बीएचके फ्लैट खरीद सकता है।