Amzad Khan Daughter: शोले फिल्म के गब्बर की बेटी की हॉटनेस देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, हॉटनेस के सामने कई स्टार एक्ट्रेस फ़ैल, यहां देखे  फोटोज 

 शोले फिल्म का सबसे फेमस गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान आज भी अपने उसी किरदार की वजह सुर्ख़ियों में रहते है। 
 

Amzad Khan Daughter: शोले फिल्म का सबसे फेमस गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान आज भी अपने उसी किरदार की वजह सुर्ख़ियों में रहते है। आपको बता दें कि अमजद जितने अपने गब्बर वाले किरदार से सुर्ख़ियों में रहे थे आज उनकी बेटी भी सोशल मीडिया पर उतनी ही सुर्ख़ियों में रहती है। इनकी बेटी हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी स्टार एक्ट्रेस को मात देती हैं।  

बता दें की गब्बर की यानी अमजद खान की एक बेटी का नाम अहलम खान हैं। अहलम अपनी हॉटनेस का जलवा अक्सर सोशल मीडिया पर बिखेरती रहती हैं। अब फिलहाल में सोशल मीडिया पर इनकी लेटेस्ट फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिनको देखने के बाद सबकी नज़र एक ही जगह टिकी हुई हैं। 

अमजद खान की लाड़ली बेटी दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। वह भी अपने पिता के जैसे एक्टिंग को बेहद प्यार करती है। ऐसे में अब आपके दिमाक में यह जरूर आया होगा कि उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री क्यों नहीं ली ?

शायद यह बात आपको पता नहीं है कि अलहम अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन इन फिल्मों में वह अपनी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई हैं। आपको बता दें कि अलहम वर्तमान में एक थिएटर के जरिए एक्टिंग करती है।