Amrapali Nirahua Romance: आम्रपाली के हुस्न को देख टपकने लगी निरहुआ की लार, चुन्नी हटाकर करने लगे रोमांस

आम्रपाली के हुस्न को देख टपकने लगी निरहुआ की लार, चुन्नी हटाकर करने लगे रोमांस
 

Amrapali Nirahua Romance: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी को भोजवुड में सबसे अध‍िक प्‍यार मिलता है। इन दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते है। आम्रपाली और निरहुआ ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। लेकिन उनके गाने भी रिलीज होते ही धमाल मचा देते है। 

अब इस गाने को ही देख लीजिए। साल 2017 में रिलीज फिल्‍म 'निरहुआ सटल रहे' का एक ऐसा ही बेहद प्‍यारा गाना है 'इजहार धीरे धीरे', जिसे देखकर और सुनकर दिल का रोम-रोम ख‍िल उठता है। इस गाने को आज भी लोग खूब पसंद करते है। 

मोहसिन खान के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में आम्रपाली और निरहुआ को पहली नजर का पहला प्‍यार होता है। दोनों इश्‍क में मतवाले हो जाते हैं और इसी सीक्‍वेंस में यह रोमांटिक गाना 'इजहार धीरे-धीरे' आता है। इस गाने को आलोक कुमार और खुशबू जैन ने गाया है। गीतकार प्‍यारे लाल यादव हैं और धनंजय मिश्रा ने म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है। 

गीत के बोल बड़े ही प्‍यारे हैं, जहां दोनों एक-दूसरे के इश्‍क में खोकर गाते हैं, 'अंख‍िया से होखे लागल इजहार धीरे-धीरे, मुस्‍कान चलके दिल से होठवा पे आके बिखरल, जियरा में जागे लागल अब प्‍यार धीरे-धीरे।' इस गाने को वेव मयूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इस गाने की दीवानगी लोगों में इस कदर है कि अब तक से लाखों बार देखा जा चुका है।