Air India Flight Crew: अब साड़ी को अलविदा कहेंगी Air India की एयर होस्टेस, मनीष मल्होत्रा तैयार की नई  यूनिफॉर्म

 

Air India Flight Crew: एयर इंडिया ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि उनकी महिला क्रू मेंबर्स को अब साड़ी पहननी होगी और नए यूनिफॉर्म का अनुसरण करना होगा। नया यूनिफॉर्म अब नवंबर से शुरू हो जाएगा।

यूनिफॉर्म में  बदलाव

यह नया यूनिफॉर्म अगस्त में घोषित किया गया था, और नवंबर से ही इसका पालन होगा। इससे पहले, एयर इंडिया की महिला क्रू के लिए यूनिफॉर्म को 6 दशकों तक बदला नहीं गया था।

मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन

इस बदलाव के साथ, महिला क्रू का नया लुक डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। मनीष मल्होत्रा ने इसके बारे में कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

इतना ही नहीं विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने  बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा।