Aamrapali Khesari Romance: आम्रपाली की जवानी देख छुट गए खेसारी लाल के पसीने, सरेआम किया रोमांस, देखें Video
Aamrapali Khesari Romance: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। इसी बीच दोनों का गाना “Chuve Da Badan” इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने को रिलीज हुए महज 10 महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इसे 47 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने में आम्रपाली और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सूनसान इलाके में आसमान के नीचे लगा इनका बिस्तर और उसके ऊपर इनकी मस्ती, लोगों को खूब पसंद आ रही है। आम्रपाली और खेसारी का आधी रात वाला ये रोमांस देखकर दर्शक भी पानी- पानी हो गए।
इस गाने में खेसारी लाल यादव अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आम्रपाली के साथ उनकी नजाकत और मस्ती देखने लायक है। वहीं, आम्रपाली भी खेसारी के साथ अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को बखूबी निभा रही हैं। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है।