Doctor Mehreen Kazi : किसी अप्सरा से कम नहीं है डॉक्टर महरीन काजी, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को देती है मात, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे फ़िदा 

 

Doctor Mehreen Kazi : फेमस आईएएस की लिस्ट में शामिल IAS अतहर आमिर खान को तो आप सभी जानते ही है। यह आईएएस टीना डाबी के एक्स हस्बैंड हैं। उनसे तलाक के बाद IAS अतहर आमिर खान ने डॉक्टर महरीन काजी से शादी कर ली। डॉक्टर महरीन काजी बेहद खूबसूरत है। वह राजीव गाँधी कैंसर संसथान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक अफसर है। 

IAS अतहर आमिर खान की तरह उनकी वाइफ भी सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। और अपनी हर अपडेट शेयर करती रहती है। डॉक्टर महरीन कई ब्रांड्स को सोशल मीडिया पर एंडोर्स करती है।  डॉक्टर महरीन की फैशन सेन्स बहुत कमाल की है। वह हर ऑउटफिट को अच्छे से केरी करती है। 

डॉक्टर महरीन की ख़ूबसूरती की यदि बात की जाये तो यह बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है। उनके हुस्न के लोग दीवाने के है। वह अपने सटले स्टेटमेंट की वजह से जानी जाती है। सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फैन फोल्लोविंग है।  IAS अतहर आमिर खान और डॉक्टर मेहरीन की जोड़ी को  पसंद करते हैं।