खूबसूरत वादियों में IAS अतहर आमिर और महरीन काजी का ये रोमंटिक अंदाज, प्यार में डूबे कपल ने एक-दूजे से कही ये बात

 
डॉक्टर महरीन काजी से निकाह के बाद से ही आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan)  सुर्खियां बटोर रहे हैं

IAS Athar Aamir-Mehreen Qazi Romantic Photo: डॉक्टर महरीन काजी से निकाह के बाद से ही आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan)  सुर्खियां बटोर रहे हैं और दोनों ही लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट कर एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते है। अब अतहर ने बेगम महरीन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर खास अंदाज में प्यार का इजहार किया है।

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) ने बेगम महरीन काजी (Mehreen Qazi) के साथ रोमांटिक फोटो साझा की है। अतहर ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल और मेरा जीवन आपके लिए है।' महरीन और आमिर की फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग जमकर इस जोड़े की तारीफ कर रहे हैं।

फोटो में महरीन (Mehreen Qazi) अपने पति अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देती दिख रही है। फोटो में अतहर जींस और टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं, वहीं महरीन सिंपल सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

शादी के बाद से ही आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) और डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ये कपल इंस्टाग्राम पर लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को दीवाना बनाता रहता है।

वहीं महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपनी शादी के बाद पहली शादी में शिरकत करना एक अलग एहसास है।'

महरीन काजी (Mehreen Qazi) की फोटो पर उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे है। इस फोटो पर आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) ने भी प्यार बरसाया है और कमेट में लाल दिल वाली तीन इमोजी शेयर कर इजहार-ए-इश्क किया है।

बता दें कि आईएएस अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) से तलाक के बाद आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) ने डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) से पिछले महीने शादी की थी।