Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का बेली डांस देख दीवाने हुए फैंस, नोरा के डांस मूव्स को भी मात दे रही सपना की अदाए 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लटकों-झटकों से पब्लिक को दीवाना बना रही हैं.
 

सपना चौधरी का हर एक गाना सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाता है। यह तो हर कोई जनता है की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा की नंबर वन डांसर हैं। स्टेज पर उनका डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है। सपना के नए वीडियोज के साथ-साथ उनके पुराने डांस नंबर्स भी इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। 

वायरल हो रहा सपना का यह वीडियो

<a href=https://youtube.com/embed/HG5CVoI1d58?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/HG5CVoI1d58/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लटकों-झटकों से पब्लिक को दीवाना बना रही हैं. स्टेज पर सपना का चौधरी (Sapna Choudhary) का बोल्ड अंदाज देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में सपना ने अपनी एनर्जी से आग लगा दी थी. इस वीडियो में सपना सूट-सलवार छोड़ लहंगा-चोली पहन डांस मूव्स कर रही हैं.  आप भी देखें सपना चौधरी का ये शानदार वीडियो

बढ़ती जा रही है फैन फॉलोइंग

लोगों में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की दीवागनी सर चढ़कर बोलती है. रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आने के बाद से सपना की पॉपुलैरिटी बेहद बढ़ गई है. सपना चौधरी अपने डांस मूव्स से किसी को भी दीवाना बना देती हैं. वो लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. हालांकि, अब सपना स्टेज शोज में कम ही नजर आती हैं. फिल्हाल वो अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बिजी हैं. इसके अलावा मां बनने के बाद सपना चौधरी अपने परिवार के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करती हैं.