BSF's Female Dog: BSF की फीमेल डॉग के प्रेग्नेंट होने पर मचा हड़कंप, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने दिए आदेश, केयरटेकर पर होगी करवाई, जानिए अन्य डिटेल्स 

इस डॉग का नाम लैल्सी है जिसने तीन पिल्लों को जन्म दिया है। यह अभी तक पता नहीं लग पाया है कि आखिर फीमेल डॉग प्रेग्नेंट कैसे हो गई?
 

BSF's Female Dog: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर (Indo-Bangladesh border) की एक बॉर्डर चौकी पर तैनात BSF (Border Security Force) की एक फीमेल स्निफर डॉग प्रेग्नेंट हो गई है। उसने हाल ही में अभी तीन बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन BSF के रूल्स के अनुसार ड्यूटी पर तैनात कुत्ते प्रेग्नेंट नहीं हो सकते, लेकिन इतनी इसके निगरानी के बावजूद वह प्रेग्नेंट हो गए। इस कारण BSF (Border Security Force) ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं। इस जांच में जो भी दोषी करार किया जायेगा उसको सख्त सजा सुनाई जाएगी। 

फीमेल डॉग कैसे हो गई प्रेग्नेंट? 

इस डॉग का नाम लैल्सी है जिसने तीन पिल्लों को जन्म दिया है। यह अभी तक पता नहीं लग पाया है कि आखिर फीमेल डॉग प्रेग्नेंट कैसे हो गई? इस प्रश्न का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। हालांकि, जांच का यह आदेश BSF के नियमों के तहत ही जारी किया है।

लैल्सी ने इस दिन दिया पिल्लो को जन्म 

43वीं बटालियन की फीमेल डॉग लैल्सी ने बीते 5 दिसंबर सीमा चौकी (BOP) बाघमारा में तीन पिल्ले जन्मे हैं। शिलॉन्ग में स्थित BSF के क्षेत्रीय मुख्यालय ने इस मामले की कड़ी जांच करने के आदेश जारी किये है। इसकी जिम्मेदारी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह को दी गई है। साथ ही इस जांच की रिपोर्ट उन्हें इस महीने के आखिरी तक जमा कराने का आदेश भी दिया गया है। 

 डॉग्स के लिए रखा जाता है एक ट्रेनर 
 
इन डॉग्स  के लिए एक पर्सनल ट्रेनर भी रखा जाता है जिसकी निगरानी में यह डॉग्स  रहते है। साथ ही बहुत कम अंतराल पर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच भी की जाती है। साथ ही BSF कैंप, BOP, या किसी अन्य ड्यूटी पर तैनात खोजी कुत्तों को नजर से ओझल नहीं होने दिया जाता। यदि वे कैंप या BOP में हैं, तो वहां सुरक्षा घेरा होता है। 

इन नस्लों की फीमेल्स डॉग्स हो सकती है साल में दो बार गर्भवती

जानकारी के अनुसार अधिकांश नस्लों की फीमेल्स डॉग्स साल में दो बार गर्भवती हो सकती हैं। इसके लिए उनका सिर्फ 18 महीने का होना जरूरी होता है। वहीं, केंद्रीय सुरक्षा बलों में एक साल में एक बार ही फीमेल्स डॉग्स को गर्भावस्था के लिए तैयार किया जाता है।