IAS Sriram Venkitaraman and Renu Raj : कौन है IAS रेनू राज, 6 दिन के डीएम श्रीराम वेंकटरमण क्यों करनी पड़ी दूसरी शादी, जानिए इस आईएएस की कहानी 

IAS Sriram Venkitaraman and Renu Raj love story  : UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।
 

IAS Sriram Venkitaraman and Renu Raj love story  : UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। जो लोग इस परीक्षा को पास करते हैं उनकी सफलता की कहानियां लोग पड़ते हैं। उनसे प्रेरणा लेते हैं। एक ऐसी ही कहानी है आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज  (Renu Raj ) की। जो दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ बहुत इंटेलिजेंट भी है। 

बता दें कि डॉ. रेणु  (Renu Raj ) ने 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया था। रेणु केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं।  एक रिटायर सरकारी कर्मचारी पिता और एक हाउसवाफ मां की बेटी, रेणु ने चंगनासेरी (कोट्टायम) में सेंट टेरेसा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की है और बाद में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल की। 

रेणु राज (Renu Raj ) के पति श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) कोच्चि के रहने वाले हैं।  दोनों ने अपने करीबियों को अपनी शादी की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए दी थी। रेणु राज (Renu Raj) और श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) ने अपनी डॉक्टरी की परीक्षा पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा का रुख किया था। 

 IAS रेनू राज (Renu Raj) की श्रीराम वेंकटरमन की यह दूसरी शादी है।  इससे पहले रेनू ने एक साथी डॉक्टर से शादी की थी. रेनू का उनसे तलाक हो चुका है।   रेनू के लिए आईएएस ऑफिसर बनना बचपन का सपना था। रेनू कहती हैं कि उन्होंने दिसंबर 2013 से रोजाना 3 से 6 घंटे के बीच पढ़ाई की। 

उनका कहना है कि  वह हमेशा सही खाने का ध्यान रखती थीं और 7 घंटे सोती थीं और हमेशा सही समय पर भोजन करती थी।  शायद उनके मेडिकल ज्ञान ने इस मामले में उसका मार्गदर्शन किया।