SRK House Mannat : शाहरुख के 'मन्नत' में लगी हीरे की नेम प्लेट? अब गौरी खान ने बताया सच

 
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बांद्रा स्थित बंगला मन्नत’ (Mannat) अक्सर चर्चा का विषय रहा है। घर से बाहर आकर अक्सर शाहरुख अपने फैंस से मिलते हैं

SRK House Mannat Name Plate: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बांद्रा स्थित बंगला मन्नत’ (Mannat) अक्सर चर्चा का विषय रहा है। घर से बाहर आकर अक्सर शाहरुख अपने फैंस से मिलते हैं और बर्थडे पर हाथ दिखाते हुए फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि किंग खान ने अपने घर की नेम प्लेट में कुछ बदलाव कराते हुए हीरे से 'मन्नत' लिखवाया है।

गौरी खान ने पोस्ट में बताया सच

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें इस समय वायरल हो रही हैं, जहां फैंस का कहना है कि शाहरुख खान के घर के बाहर जो नेम प्लेट है, उसमें हीरे जड़े हैं। हालांकि, गोरी खान ने खुद एक पोस्ट करते हुए इसकी सच्चाई बता दी है। गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है, जो मन्नत के गेट पर क्लिक की गई है।

इस फोटो में गौरी वाइट टॉप और ब्लू डेनिम पर ब्लैक ब्लेजर पहने हुए पोज कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'आपके घर का मेन डोर, आपके परिवार और दोस्तों का एंट्री पॉइंट होता है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है। हमने (नेम प्लेट के लिए) ग्लास क्रिस्टल्स के साथ एक ट्रांसपेरेंट मेटेरियल चुना जिससे एक पॉजिटिव, मूड बेहतर करने वाली और शांत वाइब आती है'

गौरी खान ने किया है 'मन्नत' का इंटीरियर

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने अपना बंगला खूबसूरती से सजाया है। घर का एक-एक कोना गोरी खान के द्वारा डिजाइन किया गया है। शाहरुख ने खुद इस बात का खुलासा किया था। शाहरुख खान का बंगला आज के समय में सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, कुछ इसकी कीमत 350 करोड़ रुपये बताते हैं। हालांकि,  27 हजार फीट में फैले मन्नतको शाहरुख खान ने महज 13 करोड़ रुपये में खरीदा था।