Mahakumbh Update: महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का सख्त आदेश जारी, देखें

 
yogi
Mahakumbh Update: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से सीएम योगी पूरी तरह से एक्शन में आ गए है. बीती रात हुए बड़े हादसे में मृतको की संख्या बढ़ती जा रही है. अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मृतको की संख्या 40 पार कर सकती है. 

वहीं सीएम योगी ने बड़ा एक्शन लिया है. योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं  जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी अस्पताल मरीजों को वापस नहीं करेगा। निजी अस्पताल भी मरीजों को वापस नहीं भेजेंगे। 

सीएम योगी ने कहा है कि इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। सरकार की ओर से यह कदम घायलों के इलाज के लिए उठाया गया है, ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना इलाज के न रहे। बता दें कि योगी के आदेश है कि अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी

बता दें की रात की भगदड़ के बाद अब शाही स्नान हो रहा है लेकिन मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैो