Haryana Ministers Vehicles: हरियाणा में मंत्रियों की पसंद बन रही लग्जरी गाड़ियां, फॉर्चूनर बनी पहली पसंद

 

Haryana Ministers Vehicles: हरियाणा में मंत्रियों ने अपने लिए सुरक्षित वाहनों के इस्तेमाल पर ज्यादा ध्यान दिया है। हालांकि मंत्रियों की गाड़ियों को लेकर च्वाइस बदलती रही है लेकिन अब पहली पसंद फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज, वॉल्वो, कैमरी जैसी गाड़ियां हैं। 

मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यकाल में खरीदी थी 11 फॉर्च्यूनर
राज्य सरकार की ओर से तत्कालीन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यकाल में हाई पावर परचेज कमेटी से ओके हो जाने के साथ ही 11 नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद हुई थी। इन पर तीन करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई थी और इनकी खरीद सीधे कंपनी से हुई थी। 

वैसे, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरक्षा कारणों से हरियाणा पुलिस द्वारा खरीदी गई लैंड क्रूजर में चलते हैं। काफिले में कई फॉर्च्यूनर व एंडेवर जैसी गाड़ियां भी हैं, जिसमें सुरक्षाकर्मी चलते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी सत्ता के दौर में लैंड क्रूजर और फोर्ड एंडेवर जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ी में चला करते थे।

रिलीव कारें भी मंत्रियों के पास
राज्य के मंत्रियों के पास जो भी लग्जरी गाड़ियां हैं, उनके अलावा एक-एक रिलीव कार और दी गई है। जो स्थाई तौर पर मंत्री के पास रहती है अर्थात मुख्य गाड़ी में दिक्कत आए और सर्विस के लिए जाए तो रिलीव कार चलेगी। यह बात दीगर है कि रिलीव कारों के दुरुपयोग संबंधी शिकायतें भी समय समय पर होती रही हैं। इस तरह की गाड़ियों की परंपरा पूर्व सीएम हुड्डा के समय में शुरु हुई थी।

परिवहन मंत्री विज के लिए खरीदी वाल्वो कार
प्रदेश के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज को इन दिनों वाल्वो गाड़ी भा गई है, क्योंकि विशेषज्ञ इसे सबसे ज्यादा मजबूत और सुरक्षित कार बताते हैं। जिस वक्त वे गृह मंत्री थे, उस दौरान भी वे वाल्वो का इस्तेमाल करते थे, उस दौरान फील्ड में बरसाती पानी भर जाने के कारण उसके सेंसर खराब हो गए थे। 

लेकिन इंश्योरेंस के कारण उस वक्त नई गाड़ी मिल गई थी। जो बाद में वर्तमान सीएम नायब सिंह सैनी के पास रही। वाल्वो से पहले अनिल विज मर्सिडीज का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन उक्त गाड़ी का शॉकर गुरुग्राम केएमपी पर टूट गया था। जिसके बाद में कंपनी ने इन्हें बदल लिया।


गाड़ियों की खरीद की तैयारी
सूबे में हैट्रिक मार देने के बाद से उत्साहित मंत्रियों के लिए नई गाड़िया मंगाए जाने की तैयारी है। तीन से चार लाख किलोमीटर चल चुकी गाड़ियों को काफिले से बाहर कर उनके स्थान पर नई गाड़ी शामिल की जाएंगी। इसके लिए होमवर्क किया जा रहा है। मंत्रियों और वीवीआईपी की गाड़ियों को लेकर अलग से मंत्री कार सेक्शन बनाया गया है।

जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में हुई थी दुर्घटना
हरियाणा के वर्तमान परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज की लग्जरी वाल्वो कार पिछले साल जनवरी 2023 में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। हालांकि मंत्री औऱ उनके स्टाफ को उस वक्त कोई हानि नहीं हुई थी। यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब तत्कालीन गृह मंत्री और अब परिवहन मंत्री विज का काफिला केएमपी रोड पर खड़ा था, उस दौरान पीछे ट्रक लेकर आ रहे एक युवक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस दौरान काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।