आपको भी मिला 1 सितंबर से बिजली बिल माफ होने का मैसेज ! जानिए क्या है पूरी सच्चाई

 

बिजली बिल को बिजली विभाग हमेशा सवालों के घेरे में रहता है, किसी का बिल लाखों में आ जाता है तो किसी का बिल मात्र 4 रुपए। ऐसे भी बहुत सारे लोग है जो हर महीने बिजली बिल का भुगतान नहीं करते और जब बिल हजारों के बदले लाखों में आता है तो मन्नतें मांगते है कि काश बिजली बिल माफ हो जाए। ऐसे में बिजली बिल माफ होने का मैसेज भी आ जाए तो क्या ही कहने।

आजकल एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है कि आपका बिजली का बिल 1 सितंबर से माफ होने वाला है। अब ये मैसेज पढकर आप बहुत खुश हो गए होंगे तो रुक जाइए क्योंकि ये खबर पूरी तरह से फेक हैं। अगर आपके पास ऐसा कोई भी मैसेज आए तो उस पर विश्वास मत कीजिए।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में बताया जा रहा है कि सरकार बिजली बिल माफ़ी योजना 2020 ला रही है। इस योजना के तहत सभी लोगों के घरों का बिजली का बिल पूरी तरह से माफ हो जाएगा। इस झूठी खबर को लेकर पीआईबी ने Fact Check करके बताया है कि यह दावा फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।

पीआईबी ने Fact Check के जरिए बताया कि ये दावा बिल्कुल गलत है। ऐसी किसी तरह की खबरों पर भरोसा न करें। और अगर अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ या फिर व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भेज कर अपने मन की तसल्ली कर सकते हैं।