President Election 2022: क्या देश के अगले राष्ट्रपति होंगे आरिफ मोहम्मद खान?, बीजेपी भी करती है पसंद

 

चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारत (India) के अगले राष्ट्रपति (Next President) के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर एक नाम सामने आया है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद अब मांग उठी है कि आरिफ मोहम्मद खान को देश का अगला राष्ट्रपति बनाया जाया चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया कि आरिफ मोहम्मद खान इस पद के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। वह इस वक्त केरल के मौजूदा राज्यपाल हैं। वहीं बीते दिनों बसपा प्रमुख मायावती के नामों की चर्चा हो रही थी। सोशल मीडिया पर खान के नाम का समर्थन किया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि क्या मोदी के कलाम बनेंगे आरिफ मोहम्मद खान।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक अटकलें लगाई गई हैं कि इस पद के लिए भाजपा द्वारा एक मुस्लिम को नामित किया जा सकता है। ट्विटर यूजर्स ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के भी नाम का भी समर्थन किया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी खान को पसंद भी करती है।

तीन तलाक पर आरिफ मोहम्मद खान का बयान हमेशा बीजेपी के लिए ढाल बना रहा है। कुरान और कंटेम्पररी चैलेंजेज नाम की बेस्टसेलर किताब लिखने वाले आरिफ के बयानों के जरिए बीजेपी ने कई मौकों पर यह दिखाने की कोशिश की है कि तीन तलाक का कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं बल्कि मुसलमानों के हित में लाया गया है। प्रगतिशील मुस्लिम चेहरे के रूप में जाने जाने वाले आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का उर्दू अनुवाद भी किया। 1984 में राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। चुनाव आयोग ने घोषणा की कि अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होना है। जबकि वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्यसभा के महासचिव रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।