World Longest Railway Platform: भारत के इस शहर में बना रहा है, दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, जल्दी देखे
World Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। इसके अंदर कई ऐसी खूबियां हैं। जिन्हें जानकर आपको गर्व होगा। आप शायद नहीं जानते होंगे कि दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कितना लंबा और कहां है।
यह प्लेटफॉर्म कहीं और नहीं बल्कि भारत में है। इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1366.4 मीटर यानी करीब डेढ़ किमी है। यह चबूतरा इतना लंबा है कि एक छोर से दूसरे छोर तक चलते-चलते आपके पैर थक जाएंगे लेकिन खत्म नहीं होंगे। आइए जानते हैं इस प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से।
दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म (World Longest Railway Platform) यूपी के गोरखपुर जंक्शन पर है। यह जंक्शन उत्तर-पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आता है। अक्टूबर 2013 में इस प्लेटफॉर्म की री-मॉडलिंग का काम पूरा हुआ।
जिसके बाद इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। इस रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 की संयुक्त लंबाई 1366.4 मीटर है। दुनिया में कहीं भी अब कोई मंच नहीं है।
टूटा खड़गपुर का रिकॉर्ड
इससे पहले भी सबसे लंबे प्लेटफॉर्म (World Longest Railway Platform) का रिकॉर्ड भारत के नाम ही था। ये प्लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में थे। इसकी लंबाई 1072.5 मीटर थी। हालांकि री-मॉडलिंग के बाद गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 2 की संयुक्त लंबाई इससे ज्यादा हो गई। जिसके बाद दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का ताज उससे छिन गया।
रोजाना 170 ट्रेनें गुजरती हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर रेलवे जंक्शन (दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म) के इस प्लेटफॉर्म की लंबाई इतनी है कि वहां एक साथ 26 कोच वाली दो ट्रेनें खड़ी की जा सकती हैं। इस जंक्शन पर रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेनों का आना-जाना होता है। इस जंक्शन से रोजाना करीब 170 ट्रेनें गुजरती हैं। जब लोगों को पता चलता है कि उनकी ट्रेन दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म पर खड़ी है तो वे हैरान रह जाते हैं।