Weather Update: बिहार से लेकर बंगाल तक लू का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।
 

Weather Update: देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश तो कहीं बढ़ती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, लेकिन यूपी बिहार में ये गर्मी लोगों को और ज्यादा सताने वाली है, इन राज्यों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। 

इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग  ने अगले 5 दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू की स्थिति रहने की संभावना जताई है। बिहार, बंगाल, ओडिशा में हीट वेव को लेकर अगले तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पेनिसुलर इंडिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान तूफान और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज/बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। 30 अप्रैल से 2 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के क्षेत्र में तूफान, बिजली और तेज़ हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी भारत में 1 मई तक लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है।