Vande Bharat Packaged Food: वंदे भारत में अब नहीं मिलेगा पैकेज्ड फूड, जानें क्या है वजह 

इंडियन रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन में पैकेज्ड फूड सर्व करने पर रोक लगाई है।
 

 Vande Bharat Packaged Food: इंडियन रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन में पैकेज्ड फूड सर्व करने पर रोक लगाई है। रेलवे ने अपने सर्कुलर में बताया कि अगले 6 महीने के लिए वंदे भारत ट्रेनों में पैकेज्ड फूड नहीं दिया जाएगा।

 हालांकि एयरलाइंस की तर्ज पर इस सुविधा को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया है। रेलवे के मुताबिक फूड आइटम्स को दरवाजे के पास रखने से ऑटोमेटेड दरवाजे बार-बार खुल जाते थे। इससे पैसेंजर्स को काफी असुविधा होती थी।

पैसेंजर्स की समस्याओं को एड्रेस करते हुए रेलवे ने कहा कि उपरोक्त मामलों को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि वंदे भारत ट्रेनों में छह महीने के लिए पायलट आधार पर पीएडी वस्तुओं/अ ला कार्टे की बिक्री की अनुमति बंद कर दी जाएगी। 

रेलवे ने कहा कि खानपान सेवाओं के संबंध में पैसेंजर्स को प्री बुकिंग करना होगा।  वंदे भारत में ट्रैवल के 24 से 48 घंटे पहले पैसेंजर्स को पुन: पुष्टि के लिए SMS भी भेजा जाएगा। 

जो लोग प्रीपेड भोजन का विकल्प नहीं चुनते हैं, उनसे ट्रेन में ऑर्डर करने और भोजन उपलब्ध होने पर ₹50 अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। ये SMS पैसेंजर्स को भोजन और परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा के बारे में भी सूचित करेगा।