Up News: अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, देखने वाले भी हो गए हैरान 

 

Up News: इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर कई राज्यों में तैयारियां जोरो शोरों पर है। कुछ राज्यों में चुनाव हो चुके है तो कहीं अभी होने बाकी है। ऐसे में यूपी के गोरखपुर में नामांकन के अंतिम दिन एक ऐसा अजीबोगरीब प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचा। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। 

 

जानकारी के मुताबिक अर्थी पर सवार ये प्रत्याशी  राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा के नाम से मशहूर है, जो कि गोरखपुर लोकसभा सदर से मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अर्थी पर बैठकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गया। वहीं इस पर निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि मैं लोकतंत्र का जनाजा लेकर नामांकन के लिए आया हूँ। यह अर्थी नही है, बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था की अर्थी है। 

 


उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जब नेता सदन में जाते है, तब सदन भी मर जाता है। मरा हुआ जगह श्मशान होता है तो पूरे सदन को इन लोगों ने शमसान बना दिया है। क्योंकि कोई भी नेता गरीबों के पक्ष में या आम जनता के पक्ष में आवाज नहीं उठाता है। यह भ्रष्ट सांसदों का जनाजा है। 


उन्होंने कहा कि जो भी सांसद चुनकर सत्ता में जा रहा है। वह अपने पैसा कमाने जा रहा है, यह लोग जनता के लिए नही जा रहे है। इस समय बेरोजगारी चरम सीमा पर है। फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। उन्हें अर्थी पर देख लोग हैरान है और ये मुद्दा अब चर्चा का विषय बना हुआ है।